भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है रक्षाबंधन: जयवीर सिंह
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर दिये गये बधाई संदेश में पर्यटन मंत्री ने कहा है कि राखी का यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक है। इस पर्व पर बहने-भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधते हुए उनके सुख-समृद्धि तथा दीर्घायु की मंगल कामना करते हुए अपनी रक्षा का आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। भारतीय संस्कृति का पोषक यह पर्व भाई-बहन के पारस्परिक अटूट रिश्ते का प्रतीक है। लोक पर्वों से लेकर धार्मिक ग्रन्थों में भाई-बहन के अनूठे स्नेह का वर्णन मिलता है। हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध गीतकार इन्दीवर ने लिखा था कि ‘प्यार के दो तार से संसार बांधा है’, इस कथन में भारत की प्राचीन गौरवशाली संस्कृति एवं परम्परा में निहित वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना निहित है।
पर्यटन मंत्री ने संदेश में यह भी कहा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदीजी ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओं तथा महिला सशक्तिकरण का संकल्प लेकर बेटियों को हर क्षेत्र में आगे ले जाने का संकल्प लिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके इस संकल्प को धरातल पर उतारते हुए महिलाओं को जीवन के हर क्षेत्र में सशक्त करने का कार्य किया है। हम सब मिलकर भाई-बहन के इस पवित्र त्यौहार पर महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षा एवं उनकी गरिमा को बनाये रखने का संकल्प लें।