ICC World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी, 15 अक्टूबर को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच अक्टूबर को इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच से शुरुआत, 19 नवंबर को फाइनल
स्पोर्ट्स डेस्क: विश्व कप 2023 शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को मुंबई में एक मीडिया ब्रीफ कर वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान किया। इस इवेंट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह और श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन मौजूद रहे।
46 दिन तक चलने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ की शुरुआत पांच अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मुकाबले से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद स्टेडियम में ही खेला जाएगा। इसके अलावा, एशिया के सबसे बड़े प्रतिद्वांदी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
10 वेन्यू में खेले जाएंगे मुकाबले
टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा और तीन नॉकआउट सहित 48 मैच खेले जाएंगे। भारत पहली बार पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले 12 शहरों में खेले जा सकते हैं। देखिए पूरी लिस्ट…