India - WorldTrending

राजस्थान में तूफान बिपरजॉय: सिरोही-बाड़मेर-जालोर में भारी बारिश, ट्रेन और फ्लाइट कैंसिल

राज्‍य में छह जनपदों में अब भी खतरा, 5000 से ज्यादा लोग शिफ्ट

जयपुर: गुजरात के बाद तूफान ‘बिपरजॉय’ का असर अब राजस्थान में नजर आ रहा है। शनिवार सुबह से ही यहां बाड़मेर, उदयपुर, सिरोही, जालोर, नागौर और जोधपुर में बारिश हो रही है। 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। बीते 24 घंटे के दौरान सिरोही, जालोर और बाड़मेर में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। इन जिलों में 4 से 5 इंच तक बारिश रिकॉर्ड हुई।

मौसम विभाग ने बाड़मेर, सिरोही, जालोर और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, रेलवे ने बाड़मेर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को निरस्‍त कर दिया है। इसी प्रकार उदयपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली दो फ्लाइट भी रद्द की गई हैं। पाकिस्तान बॉर्डर से सटे बाड़मेर के पांच गांवों (बाखासर, रामसर, सेड़वा चौहटन, धोरीमना) के 5000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

राजस्थान में की डीप डिप्रेशन में एंट्री

तूफान ‘बिपरजॉय’ शुक्रवार रात राजस्थान पहुंचा। इसकी रफ्तार कम हो गई है। राज्य में इसका असर रविवार तक रहेगा। तूफान के असर से अब मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ इलाकों में भी बारिश का दौर शुरू हो गया है। इससे पहले शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान में आंधी के साथ बारिश हुई। जालोर, जोधपुर, बाड़मेर में एक इंच तक पानी बरसा। बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। जगह-जगह पेड़ और बिजली के पोल उखड़ गए थे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: