Karnataka News: मंड्या में PM मोदी ने रखी कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला, कांग्रेस पर जमकर बरसे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- कांग्रेस मेरी कब्र खोदने में व्यस्त और मैं एक्सप्रेस-वे बनाने में
बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक दौरे पर पहुंचे और मांड्या में रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु मैसुरु हाईवे के तहत 12608 करोड़ रुपये के 6 लेन नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी। इस दौरान उनके साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।
मांड्या में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज मैसुरू-कुशलनगर फोरलेन का भी शिलान्यास हुआ है। ये सभी प्रोजेक्ट्स इस क्षेत्र में सबका विकास को और गति देंगे, समृद्धि के रास्ते खोलेंगे। कनेक्टिविटी के इन प्रोजेक्ट्स के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर अपने साथ सिर्फ सुविधा नहीं लाता… ये रोजगार लाता है, निवेश लाता है, कमाई के साधन लाता है। बीते वर्षों में सिर्फ कर्नाटक में ही हमने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हाई-वे से जुड़े प्रोजेक्ट्स में पूंजी निवेश किया है।
कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले केंद्र की कांग्रेस सरकार ने गरीब परिवारों को तबाह करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। जो पैसा गरीब के विकास के लिए था, उसका हजारों-करोड़ रुपये कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया था। कांग्रेस को कभी करीब के दुख-दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ा है। वर्ष2014 में जब आपने मुझे वोट देकर सेवा का मौका दिया तो देश में गरीब का दुख-दर्द समझने वाली संवेदनशील सरकार बनी। इसके बाद बीजेपी की केंद्र सरकार ने पूरी ईमानदारी से गरीब की सेवा करने का प्रयास किया। गरीब के जीवन से मुश्किल कम करने का लगातार प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि बीते नौ वर्षों में बीजेपी सरकार की योजनाओं से करोड़ों गरीबों का जीवन आसान हुआ है। कांग्रेस के शासनकाल में गरीब को सुविधाओं के लिए सरकार के पास चक्कर लगाने पड़ते थे। अब भाजपा की सरकार गरीब के पास जाकर सुविधाएं दे रही है। हमारे देश में दशकों से सिंचाई के जो प्रोजेक्ट्स लटके थे उसे भी तेजी से पूरे कर रहे हैं। इस साल बजट में केंद्र सरकार ने अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इससे कर्नाटक के बड़े हिस्से में सिंचाई से जुड़ी परेशानियों का समाधान होने वाला है। उन्होंने बताया कि हमने तय किया कि गन्ने से बनने वाले इथेनॉल का उत्पादन बढ़ाएंगे। यानि गन्ने की ज्यादा पैदावार होने पर उससे इथेनॉल बनाया जाएगा, इथेनॉल से किसान की आय सुनिश्चित की जाएगी।
मोदी की कब्र खोदने में व्यस्त है कांग्रेस
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उनके साथी मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रहे हैं। कांग्रेस, मोदी की कब्र खोदने में व्यस्त है और मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे बनाने में व्यस्त है। कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने में व्यस्त है और मोदी गरीब का जीवन आसान बनाने में व्यस्त है। मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रही कांग्रेसियों को पता नहीं है कि देश की करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद मोदी का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।
इसके बाद पीएम मोदी श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म देश को समर्पित करेंगे। इसे हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई है। प्लेटफॉर्म की लंबाई 1,507 मीटर यानी लगभग डेढ़ किलोमीटर है। इसके अलावा प्रधानमंत्री होसापेट रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे, जिसको हम्पी के स्मारकों की तर्ज पर विकसित किया गया है।
इन प्रोजेक्ट्स की हुई शुरुआत
NH-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड को 6 लेन का बनाना। 118 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट को लगभग 8,480 करोड़ रुपये से विकसित किया गया है। इससे बेंगलुरु और मैसूरु के बीच ट्रैवल टाइम 3 घंटे से घटकर लगभग 75 मिनट हो जाएगा।
बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे बेंगलुरु के बाहरी इलाके में एनआईसीई रोड के पास से शुरू होकर मैसूरु में बाहरी रिंग रोड जंक्शन के पास खत्म होता है। इसके ज्यादातर हिस्से वाहनों के लिए खोल दिए गए हैं। इस एक्सप्रेस-वे पर 8 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर, नौ बड़े पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास, चार रोड-ओवर-ब्रिज और पांच बाईपास बनाए गए हैं।
प्रधानमंत्री ने मैसूरु-कुशलनगर 4-लेन राजमार्ग की आधारशिला भी रखी। 92 किलोमीटर में फैले प्रोजेक्ट को करीब 4130 करोड़ रुपये से डेवलप किया जाएगा। इससे बेंगलुरु के साथ कुशलनगर की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। ट्रैवल टाइम 5 से घटकर केवल 2.5 घंटे हो जाएगी।