IndiaTrending

बीजेपी का देशभर में सेल्फी कैंपेन आज से, पीएम मोदी करेंगे शुरुआत

श्रीनिवासन ने बताया कि हर राज्य के जिलों में वहां के सांसद और मंत्रियों को इस कैंपेन को शुरू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी ने देश की आधी आबादी को टारगेट करने का मेगा प्लान तैयार किया है। सोमवार को यानी 27 फरवरी से बीजेपी देशभर में एक करोड़ सेल्फी ‘सेल्फी विथ बेनिफिशरी’ कैंपेन की शुरुआत करेगी। इसके अंतर्गत देशभर के हर जिले के उज्जवला और आयुष्मान बेनिफिशरीज सेल्फी लेंगे। इस कैंपेन की लॉन्चिंग खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

भाजपा सूत्रों के अनुसार, ‘सेल्फी विथ बेनिफिशरी’ कैंपेन के माध्‍यम से पार्टी सीधे इन लाभुकों से जुड़ेगी और इन्हें नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी देगी। पूरे कैंपेन को एक ऐप से जोड़ा जाएगा, जिसमें इन बेनिफिशरीज की पूरी जानकारी अपलोड होगी। इस कैंपेन की कमान पार्टी की महिला विंग को दिया जाएगा। पार्टी की महिला कार्यकर्ता हर जिले की उज्ज्वला योजना या आयुष्मान कार्ड योजना की बेनिफिशरीज को सेल्फी लेने और नमो ऐप में अपनी जानकारी अपलोड करने की जानकारी देंगी। इसके लिए महिलाओं को पार्टी की ओर से वर्चुअली ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

विधानसभा चुनाव 2023: मेघालय और नगालैंड में मतदान जारी, प्रथम मतदाता को मिला स्मृति चिन्ह…

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे लॉन्चिंग

बीजेपी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनीथी श्रीनिवासन ने कहा कि महिलाओं के फायदे के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कई योजनाएं चलाई हैं। इनमें उज्जवला और आयुष्मान योजना की दुनिया भर में चर्चा होती है। महिलाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए हमने यह कैंपेन लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआत 27 फरवरी को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी महाराष्ट्र में सोमवार को इस कैंपेन को लॉन्च करेंगी।

हर राज्य में मंत्री, सांसद और विधायकों को होगी जिम्मेदारी

श्रीनिवासन ने बताया कि हर राज्य के जिलों में वहां के सांसद और मंत्रियों को इस कैंपेन को शुरू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान वहां के मंत्री और विधायक के अलावा पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। उन्‍होंने बताया कि हर कार्यक्रम में कम से कम 500 महिला लाभार्थियों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। सेल्फी लेने और उनके डेटा की जानकारी के लिए हर महिला से सहमति ली जाएगी। इसके लिए पार्टी बूथ स्तर तक अपने कार्यकर्ताओं को नमो ऐप डाउनलोड करने और उपयोग करने के लिए प्रशिक्षण दे रही है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: