दौसा: राजधानी दिल्ली से जयपुर जाने वाले लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज खास तोहफा दिया है। पीएम ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के 246 किलोमीटर लंबी दिल्ली दौसा लालसोट फेज का उद्घाटन किया है। इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के चलते आप लोग 5 घंटे की जगह 3:30 घंटे में ही जयपुर से दिल्ली जा सकेंगे पीएम मोदी ने इसी के साथ अट्ठारह हजार एक सौ करोड़ पर के अधिक के सड़क विकास परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी है।
देश में बेहतर लॉजिस्टिक इको सिस्टम बनाने में निजी क्षेत्र की बड़ी भूमिका: अनुप्रिया पटेल
आपको बता दें कि राजस्थान के दौसा में एक्सप्रेस विक्रम उद्घाटन करने पर पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 9 वर्षों से केंद्र सरकार लगातार बुनियादी ढांचे में भारी निवेश कर रही है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे और वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर राजस्थान और देश के प्रति प्रगत के दो मजबूत स्थान में बनने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद दौसा में राष्ट्रीय सड़क परियोजना प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया इस दौरान उनके साथ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे।