IndiaTrending

आज दौसा में दिल्ली-दौसा-लालसोट एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को सौपेंगे पीएम मोदी

राजस्थान बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, दौसा से सांसद जसकौर मीणा शिरकत करेंगी।

नई दिल्ली: पीएम मोदी की दौसा में 12 फरवरी को बड़ी जनसभा के दौरान दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के धनावड़ रेस्ट एरिया के पास बड़ा डोम और सभा स्थल तैयार करवाया जा रहा है। एनएचएआई के इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राजस्थान बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, दौसा से सांसद जसकौर मीणा शिरकत करेंगी।

वहीं राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी समेत कई विधायक, बीजेपी कार्यकर्ता, एनएचएआई के अधिकारी, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

उत्तराखंड: कालसी जा रहे सीएम धामी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी 12 फरवरी को दोपहर तीन बजे दौसा पहुंचेंगे, और 18 हज़ार 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की लागत वाली सड़क विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी का जोर नए भारत में ग्रोथ, डेवलपमेंट और कनेक्टिविटी के लिए शानदार रोड इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करवाने पर है।

गौरतलब है कि, देशभर में कई वर्ल्ड क्लास एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है। ऐसी ही एक महत्वपूर्ण परियोजना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे है, जिसका पहला पूर्ण खंड दिल्ली-दौसा-लालसोट, प्रधान मंत्री मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: