Startup: ‘बहुरिया का मसाला’ से अनपढ़ मीना ने लिखी सफलता की नई इबारत
, मीना साल 2014 में एक स्वयं सहायता समूह में जुड़ी और बाद में घर पर ही मसाले का कारोबार शुरू कर दिया। शुरुआत में तो उन्हें इसका
स्टार्टअप: जिंदगी में कई मुसीबतें आती है,इन मुसीबतों को जो पार कर ले वहीं असली योद्धा कहलाता है। कुछ ऐसी ही कहानी अमेठी की रहने वाली मीना कुमारी की है। वैसे तो मीना कभी स्कूल नहीं गई लेकिन मन में कुछ करने की इच्छा थी तो उन्होंने शादी के बाद घर पर ही मसाले बनाने का बिजनेस शुरू कर दिया। अब उनके इस स्टार्टअप की ख्याति मुंबई तक पहुंच चुकी हैं। मीना ने अपने कठिन परिश्रम और अथक प्रयास से खुद का व्यवसाय शुरू किया।
दरअसल, मीना साल 2014 में एक स्वयं सहायता समूह में जुड़ी और बाद में घर पर ही मसाले का कारोबार शुरू कर दिया। शुरुआत में तो उन्हें इसका फायदा नहीं मिला लेकिन धीरे-धीरे उन्हें सफलता मिलने लगी। मीना देवी का मसाला पूरी तरीके से शुद्ध है। ‘बहुरिया का मसाला’ के नाम यह मसाला सभी हर जगह मशहूर हो रहा है। अब मीना के मसाले मुंबई में भी बिकने लगे हैं।
यूपी: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते सभी अफसरों की छुट्टियों पर रोक
मीना बताते हैं कि मसाले में किसी भी प्रकार की कोई मिलावट नहीं है और यह पूरी तरीके से शुद्ध और सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं। बकौल मीना उन्हें इस व्यवसाय से काफी फायदा है, उनके पास खेती नहीं है, परिवार के भरण-पोषण के लिए उन्होंने यह कारोबार शुरू किया। मीना कहती हैं कि शुरुआत में कुछ दिनों तक समस्या आई थी क्योंकि बिक्री नहीं होती थी, लेकिन आज हमारे मसाले की पहचान बन गई है और हमारी बिक्री होती है लोग इसको पसंद करते हैं।