BBC documentary controversy : JNU के बाद जामिया में स्क्रीनिंग को लेकर हंगामा, हिरासत में लिए गए छात्र
दिल्ली : BBC documentary controversy को लेकर jnu में किये गये बवाल के बाद बुधवार को जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में स्क्रीनिंग को लेकर छात्रों ने हंगामा किया गया। इस दौरान दिल्ली में पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले छात्रों में से कई छात्रों को हिरासत में लिया है। आज शाम 6.00 बजे के बाद जामिया में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होनी थी।
ये भी पढ़े :- Republic Day : गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किए जाएंगे 901 पुलिसकर्मियों, देखे सूची
इस मामले को लेकर आज शाम तक ही फाइनल हो पाएगा कि स्क्रीनिंग होगी या नहीं।डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के मुद्दे पर जामिया प्रशासन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि बिना अनुमति के कैंपस में छात्रों की कोई बैठक या किसी भी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होगी। विश्वविद्यालय हर वो कदम उठा रहा है जिससे कैंपस की शांति भंग न हो।जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में विश्वविद्यालय प्रशासन की रोक के बाद भी मंगलवार देर शाम वामपंथी छात्रों के एक गुट ने मोबाइल पर सरकार द्वारा प्रतिबंधित ”इंडिया: द मोदी क्वेश्चन” की स्क्रीनिंग देखी।