National voter day : कला निकेतन सोसायटी द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, पेंटिंग के जरिए छात्रों में दिया ये संदेश
हापुड़ : 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कला निकेतन सोसायटी द्वारा आर.एस.के इंटर कॉलेज, सिंभावली, हापुड़ उत्तर प्रदेश चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पचास से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी पेटिंग्स के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया है।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक वैभव पटेल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बच्चों को महत्वता बताते हुए कहा कि, ” 25 जनवरी को हर साल भारत राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. यह दिन 1950 में भारत के चुनाव आयोग की स्थापना के दिन को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। देश की जनता के लिए मतदान सबसे महत्वपूर्ण अधिकारों में से एक है जो लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के पास है। वोट देने का अधिकार आम जनता को है। और हर व्यक्ति को वोट देना चाहिए।”
इसके साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार गोहित ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्रों को उनके द्वारा बनाए गये चित्रों की सराहना की, साथ ही प्रधानचार्य ने छात्रों को मतदाता दिवस की महत्वता बताते हुए शुभकामनाएँ दी।