![](/wp-content/uploads/2023/01/download-21-2.jpg)
चेहरे पर दिख रहे है बढ़ती उम्र के लक्षण ? आज ही खाने में शामिल करें खाने में मशरूम
मशरूम एक ऐसी सब्जी है जो कहीं पर भी आसानी से मिल जाती है। मशरूम के बड़े फायदे होते है ब्यूटी स्किन के लिए भी मशरूम काफी फायदेमंद होता है। जिन लोगों की त्वचा झूल जाती है या फिर झाइयां आ जाती हैं। ये फेस के लिए, बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। ये बालों के स्ट्रांग बनाता है साथ ही ये बालों को डीप नरिश भी करता है। चलिए आज जानते हैं मशरूम के फायदे।
बटन मशरूम के फायदे
बटन मशरूम में विटामिन, पोटेशियम, अधिक पाया जाता है। इसमें अधिक मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये स्किन के साथ ही बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। बता दें कि सफेद मशरूम को बटन मशरूम भी कहा जाता है। खास तौर पर इसका इस्तेमाल पिज्जा या किसी डिश में किया जाता है। बता दें कि मशरूम में अधिक मात्रा में विटामिन और खनिज पदार्थ पाए जाते हैं। 2023 में पाए गए रिजल्ट्स के मुताबिक मशरूम में खाने वालों की स्किन काफी अच्छी रहती है और ग्लो करती है।