
सर्दियों में बालों की शाइनी बनाए रखने के लिए आजमाएं ये नुस्खे, दिखेगा जबर्दस्त असर
कड़कती ठंड में नहाना तो मुश्किल होता है। लड़कों को बाल छोटे होते हैं और जल्दी सूख जाते हैं जिस वजह से वह लगभग हर रोज ही अपने बाल धो लेते हैं, लेकिन लड़कियों के बाल लंबे होते हैं जिसे वे रोज धो नहीं पाती हैं। वहीं अगर धोती भी हैं तो सुल्झाने में अधिक समय लग जाता है और लड़कियों के बालों की शाइन भी कम हो जाती है। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी टिप्स जिससे आपके बालों की शाइन भी बनी रहेगी और आपको बाल धोने की जरूरत भी नहीं होगी।
ये भी पढ़े :- बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है केला, बस ऐसे बनाएं मास्क फिर करें इस्तेमाल
करें ड्राई शौंपू का इस्तेमाल
सर्दियों में आप ड्राई शैंपू कर सकते हैं। ये आपके बालों की सभी समस्या को दूर करेगा। ये बालों को अंदर से साफ कर देता है और आपके बालों की शाइन भी बनी रहती है। इससे आपके बाल गंदे भी नहीं रहेंगे बस आपको इसका इस्तेमाल 6 इंच की दूरी से करें। इसे इस्तेमाल में अधिक समय भी नहीं लगता है। आप इसे स्प्रे के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।