TrendingUttar Pradesh

UP: बिजली उपभोक्ताओं को झटका ! सरकार 23 फीसदी तक बढ़ाएगी दाम

बीपीएल श्रेणी में लाइफलाइन उपभोक्ताओं की दरों में भी 17% की वृद्धि प्रस्तावित की गई है। बिजली कंपनियों की ओर से सोमवार को

यूपी: प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को इस साल तगड़ा झटका लग सकता है। बिजली कंपनियों ने 2023 24 के लिए सभी श्रेणियों की बिजली दरों में कॉल 15.85 फीसद की वृद्धि प्रस्तावित की है। वही सबसे ज्यादा घरेलू श्रेणी में 18 से 23% की वृद्धि प्रस्तावित है। जबकि उद्योगों के लिए 16 और वाणिज्य के लिए 12 तथा कृषि के लिए 10 से 12% की वृद्धि प्रस्तावित की गई है।

इसके अलावा बीपीएल श्रेणी में लाइफलाइन उपभोक्ताओं की दरों में भी 17% की वृद्धि प्रस्तावित की गई है। बिजली कंपनियों की ओर से सोमवार को नियामक आयोग ने 2023 24 के लिए वार्षिक राजस्व आवश्यकता वटहरे प्रस्ताव दाखिल कर दिया है।

IND vs SL: गुवाहाटी में भारत-श्रीलंका की भिड़ंत, टीम इंडिया का पलड़ा भारी

आपको बता दें कि बीते 3 वर्षों से बिजली दरों में इजाफा नहीं हुआ इसलिए इस बार बिजली कंपनियों ने घाटे की दुहाई देते हुए दरों में वृद्धि प्रस्तावित की है। बता दें कि बिजली कंपनियों ने 2023 24 के लिए 92547 करोड रुपए का आरआर दाखिल किया है इसमें वितरण हानियां 14.9% बताई गई हैं। जबकि बिजली कंपनियों को सरकार से मिलने वाले 13600 करोड़ पर की सब्सिडी के बाद घाटा 9140 करो ले जाएगा कंपनियों ने 23 24 में 134750 मिलियन यूनिट बिजली खरीद की बात भी कही है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: