Joshimath Landslide : जोशीमठ मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार से की अपील, पीड़ितों को मुआवजा और नई जगह बसाने की उठाई मांग
उत्तराखंड : इन दिनों जोशीमठ भू-धंसाव मामला चर्चा में बना हुआ है। इस आपदा से बचने के केंद्र सरकार और राज्य सरकार बचाने की जद्दोजहद चल रहा है। इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत ने पीडितो को लेकर चिंता जाहिर की है। इसके साथ ही पूर्व सीएम ने जोशीमठ को नई जगह बसाने और पीड़ितों को मुआवजे की मांग की हैं । कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने भी जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर चिंता जाहिर की है।
”कांग्रेस प्रभावितों के साथ खड़ी” – हरीश रावत
उत्तराखंड पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल रविवार को जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। हरीश रावत ने कहा कि, जोशीमठ के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। लोगों का जीवन और आजीविका संकट में है। कांग्रेस प्रभावितों के साथ खड़ी है।
राहुल गांधी जोशीमठ को जाहिर की चिंता
जोशीमठ को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी चिंता जाहिर की है। राहुल गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार से प्रभावितों को हरसंभव मदद करने की मांग है। साथ ही क्षेत्रीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्रभावितों की मदद करने की अपील की है।
सीएम ने सहायता का दिया आश्वासन
देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहाकि, ”पीएम मोदी भी इसकी लगातार समीक्षा कर रहे हैं। और हमें हर प्रकार से सहायता देने का आश्वासन दिया है।”
CM धामी की अपील, मिलकर काम करें
जोशीमठ भू-धंसाव पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहाकि, मैंने सभी से अनुरोध किया है कि, ये समय मिलकर काम करने का है, लोग इस काम पर लगे हुए भी हैं। खतरे में आने वाले 68 मकान में रहने वालों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया है ।और 600 से अधिक मकानों का जो एक जोन बना है वहां से भी लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है।