Trending

बिहार : पटना में BSSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर JDU अध्यक्ष अजीबोगरीब बयान, कहा – ये तो होता रहता है ये क्या पहली बार हुआ है?

पटना :  बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक स्तर की प्राथमिक परीक्षा पेपर आउट के कारण सुर्खियों में रही। वहीं अब परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर चर्चा तेज है। इसके साथ छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर मीडिया के सवाल पर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है- कोई पहली बार थोड़े न लाठीचार्ज हुआ है, होता ही रहता है. यह कोई नई बात नहीं है।

ये तो होता रहता है ये क्या पहली बार हुआ है? – ललन सिंह 

छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए ललन सिंह ने कहा कि, ” ये तो होता रहता है ये क्या पहली बार हुआ है? मुझे मालूम नहीं कि कहां लाठीचार्ज हुआ है लेकिन अगर कहीं हुआ है तो किसी को कानून तोड़ने की इजाजत नहीं है। लेकिन अगर कोई कानून तोड़कर करता है तो वहां स्वाभाविक तौर पर कानून स्थापित करना पड़ता है”

जानिए क्या हैं मामला ?  

तीनों पेपर की परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर गांधी मैदान से जेपी गोलंबर होकर आयोग के दफ्तर की ओर बढ़ रहे राज्यभर से पटना आए अभ्यर्थियों पर राजधानी के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया गया। गौरतलब है कि, भारी फजीहत के बाद आयोग ने पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी

वहीं परीक्षा के दौरान दिखी लापरवाही और बाकी पेपर आउट होने की अपुष्ट खबरों के आधार पर अभ्यर्थी तीनों पाली की परीक्षा रद्द कराने की मांग कर रहे हैं। पहली पाली का प्रश्नपत्र 11 बजे के पहले ही आउट हो गया था। इसकी जांच कर रही आर्थिक अपराध शाखा को परीक्षा के दौरान कई तरह की खामियां मिली थीं।

बताया जा रहा है कि, गांधी मैदान से जेपी गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहा की ओर बढ़ते प्रदर्शनकारियों की मांगों को सुने बगैर हो-हल्ला देखकर पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। लाठीचार्ज में दर्जनभर परीक्षार्थियों को चाटें आई हैं। कई के सिर फटे हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: