
विश्व भर में ठप हुआ ट्विटर, यूजर्स परेशान, उपभोक्ताओं को आ रहें ऐसे मैसेज…
नेशनल डेस्क : ट्वीटर को सोशल मीडिया साइट में सबसे महत्वपूर्ण स्थान मिला है। पलभर में टैग से ट्रेंड का सफर तय हो जाता है। लेकिन ट्विटर गुरुवार सुबह डाउन हो गया।
ट्विटर डाउन होने से हजारों यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यूजर्स को लॉगिन करने में, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म के वेब पेज तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। इस समस्या को लेकर कुछ ने शिकायत की है कि उनके ट्विटर नोटिफिकेशन भी काम नहीं कर रहे थे।
ये भी पढ़े :- इटली में बढ़ा कोरोना का कहर, चीन से आई दो फ्लाइट्स में 50% से ज्यादा यात्री संक्रमित…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह 7 बजकर 13 मिनट से यूजर्स को इस परेशानी हो रही है। वहीं भारत में, ट्विटर उपयोगकर्ताओं को वेबसाइट का उपयोग करने का प्रयास करते समय कुछ इस तरह का मैसेज मिल रहा है। ”कुछ गलत हो गया, लेकिन चिंता न करें – यह आपकी गलती नहीं है। आइए फिर से प्रयास करें रिफ्रेश करने या लॉग आउट करने के विकल्पों के साथ।” ट्विटर का होमपेज यूआरएल https://twitter.com/logout/error पर रीडायरेक्ट हो रहा है।