Trending

उत्तराखंड : केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और सीएम धामी ने टिहरी झील में Water Sports Cup का किया शुभारम्भ

 टिहरी : उत्तराखंड की टिहरी झील पर बुधवार को वाटर स्पोर्ट्स कप का सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने शुभारम्भ किया। बुधवार की सुबह केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह उत्तराखंड पहुंचे थे। टीएचडीसी की ओर से कोटी कालोनी में आयोजित तीन दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स कप में देशभर से तीन सौ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।  इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ”ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहा है और देश को अब 24 घंटे बिजली मिल रही है।

इस 28 तारीख से इस तारीख तक होगा आयोजन 

28 से 30 दिसंबर तक टिहरी झील में कयाकिंग और कैनोइंग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लहरों पर अपना दमखम दिखाएंगे। टीएचडीसी के अपर महाप्रबंधक एएन त्रिपाठी ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर दी गई है और यह आयोजन टिहरी झील की ब्रांडिंग के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

ये भी पढ़े :- बिहार : नालंदा में स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान दो उम्मीदवारों के समर्थकों में खूनी झड़प, जमकर चले लाठी लाठी डंडे

कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल 
इससे टिहरी झील को देश विदेश में एक नई पहचान मिलेगी और आने वाले समय में वाटर स्पोर्ट्स के बड़े आयोजन यहां पर हो सकेंगे।इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक विनोद कण्डारी, शक्ति लाल शाह, विक्रम नेगी, सीएमडी टीएचडीसी आरके विश्नोई, ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह, ईडी यूके सक्सेना, एएन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: