Punjab : BSF ने नाकाम की पाक की नापाक हरकत, संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी
पंजाब : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है। पंजाब के अमृतसर के बॉर्डर इलाके में बीती रात एक संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया गया। इस ड्रोन को BSF के जवानों ने अमृतसर के राजातल गांव के पास से बरामद किया हैं। अभी इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है कि ड्रोन के जरिए हथियार या ड्रग्स कहां गिराए हैं।
बीएसएफ द्वारा दी जानकारी अनुसार, ”बीएसएफ कर्मियों को 25 दिसंबर की रात में सीमा पर ड्रोन की आवाज सुनाई दी। अलर्ट बीएसएफ कर्मियों ने तुरंत उस पर फायरिंग की और मार गिराया। बीएसएफ कर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया। खेत में एक ड्रोन मिला।”
ये भी पढ़े :- अखिलेश यादव का झाँसी दौरा आज, जेल में बंद दीपनारायण यादव से करेंगे मुलाकात
पंजाब के बीओपी राजाताल में बीएसएफ के सेकंड इन कमांड अनंत ने बताया कि, ”बीओपी राजाताल पर कल शाम लगभग 7:40 बजे इस ड्रोन की आवाज सुनाई दी। हमारी काउंटर ड्रोन ड्रिल के तहत कार्रवाई की गई। फिर ये हमें फेंस के आगे गिरा मिला। ऐसा लग रहा है कि ये चीन में बना है।”