Trending
Punjab: बीएसएफ को बड़ी कामियाबी, बीओपी पुलमोरां में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया
अमृतसर : पंजाब के अमृतसर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बीओपी पुलमोरां में एक पाकिस्तानी ड्रोन के घुसपैठ को मार गिराया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जवानों ने ड्रोन को जब्त कर लिया है। फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दरअसल, सुबह लगभग 7.45 बजे बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर सेक्टर के बीओपी पुलमोरां पर एक पाक ड्रोन को घुसपैठ करते हुए देखा।
ये भी पढ़े :- Delhi MCD : आप ने की MCD के मेयर उम्मीदवार के नाम की घोषणा, जानें …
इस पर सतर्क जवानों फायरिंग शुरू कर दी और ड्रोन को मार गिराया। ड्रोन को जब्त कर लिया है। पिछले 72 घंटों में यह दूसरी बार है, जब पाकिस्तान की ओर से भेजे गए ड्रोन को बल के जवानों ने अपना निशाना बनाया है।