Delhi

नई दिल्ली: रामलीला मैदान में किसान गर्जना रैली आज, जुटेंगे 55 हजार किसान

ट्रैफिक पुलिस की सेंट्रल रेंज के उपायुक्त चंद्र कुमार ने बताया कि, महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मिंटो रोड गोलचक्कर, अजमेरी गेट,

# गर्जना रैली में 55 हजार किसानों के आने की संभावना

# रैली के चलते किया गया रुट डायवर्सन

नई दिल्ली: भारतीय किसान संघ आज रामलीला मैदान में किसान गर्जना रैली आयोजित करने जा रही है। इसमें करीब 55 हजार किसान और अन्य लोगों के आने की संभावना है।

मिली जानकारी के मुताबिक, किसान करीब 800 बसों और 4000 निजी गाड़ियों से आएंगे। ऐसे में रामलीला मैदान और आसपास के इलाकों में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक ट्रैफिक बड़े पैमाने पर प्रभावित होगा। रैली को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों को रामलीला मैदान की तरफ आने से बचने की सलाह दी है।

farmers agitaion garjana rally in delhi demands tikait traffic - India Hindi News - क्यों दिल्ली कूच कर रहे हैं 50 हजार किसान? 'गर्जना रैली' के लिए खास इंतजाम

इधर, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की सेंट्रल रेंज के उपायुक्त चंद्र कुमार ने बताया कि, महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मिंटो रोड गोलचक्कर, अजमेरी गेट, चमनलाल मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट गोलचक्कर हमदर्द चौक तक, भावभूति मार्ग और पहाड़गंज चौक आदि प्वाइंट से ट्रैफिक परिवर्तित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश राजर्षि  टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल होंगी शामिल

वहीं बाराखंभा रोड से गुरुनानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर, कमला मार्केट गोलचक्कर से विवेकानंद मार्ग तक मिंटो रोड गोलचक्कर, दिल्ली गेट से गुरुनानक चौक तक जेएलएन मार्ग, गुरुनानक चौक से कमला मार्केट गोलचक्कर तक, चमन लाल मार्ग, आसफ अली रोड की तरफ अजमेरी गेट और झंडेवालान, देशबंधु गुप्ता रोड से अजमेरी गेट तक पहाड़गंज चौक तक रुट डायर्वट है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: