West Bengal : आसनसोल मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, कंबल वितरण के दौरान मची थी भगदड़
नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल पुलिस(west bengal police) ने आसनसोल में एक धार्मिक कार्यक्रम में भगदड़ के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी भाजपा नेता के समर्थक बताए गए हैं। बता दें कि, कार्यक्रम में कंबल वितरण के दौरान भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। और ममता बनर्जी सरकार ने भाजपा(B J P) नेता सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की कोशिश की थी, लेकिन कलकत्ता हाईकोर्ट ने इजाजत नहीं दी।
दरअसल, भगदड़ की घटना शाम को पश्चिम बर्द्धमान जिले के आसनसोल में हुई थी। जिसके बाद गुरुवार रात को आसनसोल सिटी पुलिस ने छापे मारे थे। इस दौरान विभिन्न स्थानों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मामले में धरपकड़ अभी भी जारी है। फिलहाल, पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, यह भगदड़ किसी साजिश का नतीजा थी या धार्मिक कार्यक्रम के आयोजकों की लापरवाही।