हर एक घर में छोटे बच्चे तो होते ही हैं और सभी बच्चों की ये खसियत होती है कि कलर या पेंसिल हाथ में लगते ही वे अपनी कॉपी के साथ ही दीवार पर भी डिजाइन बनाना शुरू कर देते हैं। और पूरे घर में रंग बिरंगी दिवारें देखने को मिलती हैं। जो आपके घर का पूरा लुक खराब कर देती हैं। वहीं अगर आपका पेन्ट वॉशेबल है तो आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। चलिए जानते हैं कुछ हैक्स।
ये भी पढ़े :- किचन सिंक में बार-बार भरने से है परेशान, तो आजमाएं ये ट्रिक…..
क्लीनर की मदद से करें साफ
वॉशेबल पेन्ट को साफ करने के लिए आप क्लीनर की मदद से भी दीवार को साफ कर सकते हैं। क्लीनर बनाने के लिए आप पानी में थोड़ा सा डिटर्जेंट डालें। अब इसमें नींबू मिलाएं इस मिक्सचर को आप एक बोतल में भरें और एक स्प्रे की मदद से दीवार क साफ करें।
बेकिंग सोडा है फायदेमंद
बेकिंग सोडा सफाई करने में काफी मददगार होता है। बेकिंग सोडे में पानी मिलाकर इसे मिक्स करें। वहीं एक सॉफ्ट कपड़े की मदद से आप दीवार को साफ करें।
ये भी पढ़े :- जानिए गाजर के सेवन के अचूक फायदे , दिलाएगा इन दिक्कतों से निजात
गीले कपड़े का ना करें इस्तेमाल
गीला कपड़ा दाग छोड़ देता है। सफाई के बाद दीवारों पर दाग रह जाते हैं। अगर आप इन हैक्स के साथ गीले कपड़े का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप कोशिश करें कि सूखा कपड़ा यूज में लाएं।