हरियाणा : पूर्व सीएम चौटाला ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोगों ने जात-पात के नाम पर देश बांट दिया
हरियाणा : हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला(Former CM Omprakash Chautala) ने मोदी सरकार पर हमला किया है। चौटाला ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा , ”देश का दुर्भाग्य रहा है कि पिछले पांच साल से अपने स्वार्थ के लिए कुछ लोगों ने देश को धर्म, जात-पात के नाम पर बांट दिया है। यह किसान विरोधी सरकार है और लगातार अपने स्वार्थ के लिए किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है।”
आपको बता दें की, चौटाला एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ”देश का दुर्भाग्य रहा है कि पिछले पांच साल से कुछ स्वार्थी लोगों ने देश को धर्म, जात-पात के नाम पर बांट दिया है। केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए अंबानी और अडानी को पूरा कार्यभार सौंप दिया है। यह किसान विरोधी सरकार है और लगातार अपने स्वार्थ के लिए किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। ”
ये भी पढ़े :- Godhra Train Case : गोधरा ट्रेन अग्निकांड के आरोपी को 17 साल बाद मिली जमानत…
इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा(India Jodo Yatra) को लेकर बोलते हुए कहा कि, सभी विपक्षी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से आंदोलन कर रही हैं और उम्मीद यह लग रही है कि आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे। इस प्रकार एकजुट होकर लड़ने में निश्चित रूप से विपक्ष को सफलता मिलेगी। चौटाला ने अगले लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections)में सत्ता परिवर्तन की संभावना भी जताई है। ”