
IndiaIndia - WorldTrending
असम : सीएम बिस्वा ने किया ‘ओरुनोदोई 2.0 योजना’ का शुभारम्भ, अब से हर महीने महिलाओं को मिलेंगे इतने रुपये
नेशनल डेस्क : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ‘ओरुनोदोई 2.0 योजना’ का उद्घाटन किया। बात दें कि इस योजना का उद्देश्य राज्य में 17 लाख महिलाओं की मदद करना है। इस योजना के तहत, महिलाओं को हर महीने उनके बैंक खाते में 1,250 रुपये मिलेंगे।