Delhi

दिल्ली: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, प्राथमिक स्कूल बंद

450 से ऊपर होने पर इसे बेहद गंभीर माना जाता है यानी हवा c के लिए खतरनाक होती है।

नई दिल्‍ली: देश की राजधानी दिल्ली में हवा फिर दमघोंटू हो गई है। शुक्रवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 472 तक पहुंच गया और पूरे शहर में घना कोहरा छाया हुआ है। एक्‍यूआइ हवा की क्वालिटी मापने का पैमाना है और 450 से ऊपर होने पर इसे बेहद गंभीर माना जाता है यानी हवा फेफड़ों के लिए खतरनाक होती है।

इसी बीच बढ़ते प्रदूषण के कारण नोएडा प्रशासन ने शुक्रवार से आठवीं तक के बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन लेने का निर्णय किया है। वहीं, दिल्ली में शनिवार से प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। इसकी जानकारी खुद मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है।

डीजल वाले वाहनों पर रोक

उधर, प्रदूषण को लेकर शीर्ष अदालत (SC) में याचिका दायर की गई है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट 10 नवंबर को सुनवाई करेगा। बढ़ते पॉल्यूशन की वजह से दिल्ली में ग्रैप की चौथी स्टैज लागू हो गई है। इसके अंतर्गत एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमिशन ने दिल्ली-एनसीआर में डीजल से चलने वाले वाहनों पर रोक लगा दी है। हालांकि, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों पर कोई बैन नहीं है।

दिल्ली के इन इलाकों में AQI 400 के पार

आंनद विहार में AQI- 473

मुंडका में AQI- 476

वजीरपुर में AQI- 475

नरेला में AQI- 477

जहांगीरपुरी में AQI- 485

रोहिणी में AQI- 474

विवेक विहार में AQI- 475

नजफगढ़ में AQI- 481

इंडिया गेट पर AQI- 448

IGI एयरपोर्ट पर AQI- 453

अशोक विहार में AQI- 471

सोनिया विहार में AQI- 473

अलीपुर में AQI- 476

आईटीओ पर AQI- 444

मंदिर मार्ग पर AQI- 374

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के पास AQI- 563।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: