
सिरसा में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत, अज्ञात तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सिरसा । हरियाणा के सिरसा जिले में ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करने से एक युवक की मौत हो गई , जिला पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए मामले की जांच शुरू की है। पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन के निर्देशानुसार नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने गांव तरकांवाली के बस स्टैंड के शौचालय में मिली युवक की लाश मामले में अज्ञात तस्कर के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।
चौपटा थाना में शाहपुरिया के रहने वाले शेर सिंह द्वारा की गई शिकायत में बताया गया कि, ” वह गांव में चौकीदार का काम करता है। 16 जनवरी की शाम साढ़े छह बजे गांव के लड़के संदीप कुमार की मौत गांव तरकांवाली बस स्टैंड के पास बने शौचालय में हुई। मौत का कारण ज्यादा नशा करना है। अज्ञात व्यक्ति ने संदीप को ज्यादा नशा उपलब्ध करवाया, जिसके सेवन से संदीप की मौत हो गई।” इस मामले में चाैपटा थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीएसआइ मनीष कुमार इस मामले की जांच कर रहे है।