
UP Election 2022: दारा सिंह के बाद भदोही विधायक ने भाजपा से दिया इस्तीफ़ा
एक और मंत्री के साथ एक और विधायक ने भी इस्तीफा दे दिया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सियासी घटनाक्रम तेजी से देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश की राजनीति में 24 घंटे के भीतर योगी सरकार के एक और मंत्री के साथ एक और विधायक ने भी इस्तीफा दे दिया है।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी से भदोही विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वही इस्तीफा देने से पहले सोशल मीडिया पर रवीना त्रिपाठी कल लेटर पैड वायरल हुआ था वहीं उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि पूरी तरह से फर्जी है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि हमारे विरोधियों द्वारा साजिश की गई है उन्होंने कहा कि मैं भाजपा में हैं और भाजपा में रहेंगे।
लेकिन उत्तर प्रदेश की राजनीति में शाम होते-होते उलटफेर देखने को मिला सुबह से 4:00 बजे तक लेटर पैड को फर्जी बता रहे हैं रवीना त्रिपाठी ने शाम 5:00 बजे के बाद पार्टी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया। पार्टी से इस्तीफा के ऐलान के बाद उन्हें समाजवादी पार्टी में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।