नई दिल्लीः देश में महंगाई भत्ता(DA) बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को नवरात्र (navratri)में खुशखबरी मिल सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक डीए बढ़ाने पर कोई आधिकारिक बयान नहीं देने वाली केंद्र सरकार नवरात्र में केंद्रीय कर्मियों को डीए बढ़ाने को लेकर ऐलान कर सकती है।
सूत्रों के मुताबिक मीडिया रिपोर्ट से कहना कि मोदी सरकार नवरात्रि के शुभ अवसर पर अपने कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। केंद्र सरकार हर 6 महीने पर डीए बढ़ाने का ऐलान करती है जो महंगाई के साथ सापेक्ष कर्मचारियों को प्रश्नों को राहत देने के लिए बढ़ाया जाता है। आपको बता दें कि 28 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली करने का फैसला लिया जा सकता है।
उत्तराखंड: आपदा प्रभावितों की मदद को आगे आया हंस फाउंडेशन, राहत कार्य हेतु दिए 11 करोड़ रुपए
38 फीसद पहुंच सकता है महंगाई भत्ता
सूत्रों का कहना है कि खुदरा महंगाई की ऊंची दर को देखते हुए सरकार इस बार महंगाई भत्ते में 4 फीसद का इजाफा कर सकती है। इसके बाद भी है 34 फीसद से बढ़कर 38 फीसद पहुंच जाएगा इससे पहले मार्च 2022 में सरकार ने दिए बढ़ाने का ऐलान किया था तब 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई थी।
आपको बता दें कि यदि सरकार ने सितंबर में डीए बढ़ाने का ऐलान किया तो संभव है कि अक्टूबर में आने वाली सैलरी में यार आज बढ़कर मिलेगी जबकि शेष महीने का एरियर भुगतान किया जाएगा। सरकार के इस तोहफे को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देखा जा रहा है। सरकार के इस फैसले से केंद्र में 47 लाख कर्मचारियों को और 68 लाख पेंशनभोगियों को इसका लाभ मिलेगा |