76th Independence Day: अब जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान का समय – पीएम मोदी
दिल्ली : आज देश अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से नौंवी बार ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने राष्ट्र को संबोधित किया। प्रधानमंत्री के भाषण में भारत की विरासत से लेकर स्वतंत्रता सेनानियों, यहां की एकता और अखंडता का भी जिक्र करते हुए पीएम ने देश की विविधता पर गर्व करने की अपील की। इस दौरान पीएम ने अगले 25 सालों के लिए पांच प्रण भी लिए।
ये भी पढ़े :- 76th Independence Day : उत्तराखंड में स्वतन्त्रता दिवस की धूम, सीएम धामी ने किया ध्वजारोहण
आज 15 अगस्त, 2022 को देश अपना 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी के इस अमृत महोत्सव में हर ओर घर, ऑफिस, आदि सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा लहराया जा रहा है। आज देश के पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया। और देश को संबोधित किया। उन्होंने देशवासियों से आने वाले 25 सालों कई संकल्पों को पूरा करने की अपील की। अपने संबोधन में आज पीएम मोदी ने देश के विकास में अनुसंधान के महत्व को ध्यान में रखते हुए एक ऐतेहासिक नारा भी दिया।
ये भी पढ़े :-Independence Day: विधानभवन के पास वाहनों की नो एंट्री
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को एक नया नारा दिया। उन्होंने कहा कि, लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था। इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने इसमें जय विज्ञान जोड़ा और अब इसमें जय अनुसंधान जोड़ने का समय आ गया है। अब जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान हो।