UP: वृंदावन, मथुरा में ‘‘ब्रज राज उत्सव’’ और ‘‘हुनर हाट’’ तथा‘‘कौशल कुबेर का कुंभ’’ का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी
ढाई दर्जन से अधिक राज्यों के कारीगर होंगे शामिल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ब्रज संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ब्रज तीर्थ विकास परिषद की तरफ से वृंदावन में आयोजित होने वाले महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। बता दें कि ब्रिटिश विकास परिषद इस महोत्सव का आयोजन 10 नवंबर से वृंदावन पार्क में कर रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृंदावन मथुरा में ”ब्रज राज उत्सव” और ”हुनर हाट”के साथ ”कौशल कुबेर का कुंभ” का उद्घाटन करेंगे।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान धार्मिक, पारंपरिक, लोक नृत्य के साथ साथ संस्कृत से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा ।
इस दौरान केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हुनर हाट भारत की सदियों पुरानी परंपरा एवं पत्रक कला एवं शिल्प को बढ़ावा देने संरक्षित करने और बाजार के लिए अवसर उपलब्ध कराने के लिए उचित मंच है जो दिन पर दिन” स्वदेशी” और ”लोकल फॉर वोकल”अभियान को मजबूत कर रहा है ।
ढाई दर्जन से अधिक राज्यों के कारीगर होंगे शामिल
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हुनर हाट के ब्रजराज उत्सव मैं लगभग 400 शिल्पकार दस्तकार और पाक विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश राजस्थान दिल्ली नागालैंड मध्य प्रदेश मणिपुर बिहार आंध्र प्रदेश झारखंड उत्तराखंड लगदा कर्नाटक हरियाणा जम्मू-कश्मीर पश्चिम बंगाल महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ तमिलनाडु केरल सहित 2 दर्जन से अधिक राज्यों के कार्यक्रम का शामिल होंगे। जिसमें लकड़ी पीतल बांस का नाच कपड़े कागज मिट्टी हाथ के बने स्वदेशी उत्पाद साथ लाएंगे।