
बड़ी खबर: पश्चिमी यूपी में आज किसान फूँकेंगे मोदी-योगी समेत शाह का पुतला
पश्चिमी यूपी में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पुतला दहन
लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी के तिकुनिया गांव में हुए किसान हिंसा में 9 लोगों की मौत के बाद गुस्साए किसानों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर आज देश भर की किसान इन तीनों लोगों का पुतला फूंक कर विरोध जताएंगे। बता दें कि खासकर पश्चिमी यूपी में इसका अच्छा खासा असर देखने को मिल सकता है।
गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर आज सरकार के पुतले फूंकने को लेकर पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है हर हाल में पुलिस प्रशासन किसानों को इन लोगों का पुतला फूंकने से रोकने की कोशिश करेगी।
पश्चिमी यूपी में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पुतला दहन
पश्चिमी यूपी के मेरठ में आज सरकार के विरोध में सेंट किसान मोर्चा के समस्त पदाधिकारी और किसान प्रधानमंत्री मोदी गृहमंत्री सा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाएंगे। जानकारी के मुताबिक मेरठ के जिन स्थानों पर पुतला दहन किया जाएगा उसमें हस्तिनापुर, परीक्षितगढ़, सिवाया टोल प्लाजा, करनावल, बहादुरपुर, नगला समेत कई अन्य स्थान शामिल है।
पुतला दहन के पहले कई किसानों को किया गया नजरबंद
किसानों को पुतला दहन रोकने से पहले पुलिस की बड़ी चुनौती होगी इसके चलते पश्चिमी यूपी में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही प्रशासन किसानों को समझाने का लगातार प्रयास करता लेकिन किसान नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने किसानों को घर में ही नजरबंद कर दिया है पश्चिमी यूपी के हापुर मेरठ गोकुला गांव सहित अन्य गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।