68th National Film Awards : उत्तराखंड ने जीता मोस्ट फ़िल्म फ्रेंडली अवॉर्ड, सीएम धामी ने प्रदेशवासियो को दी शुभकामनाएं
देहरादून : 2022 के 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों(68th National Film Awards) की घोषणा की गयी है. जिसमें उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली अवार्ड मिला है. इस बात से खुश सीएम धामी ने उत्तराखंड वासियों ढेर सारी शुभकामनाएं दी है. बीते कुछ सालों से उत्तराखंड देश में फिल्मों व धारावाहिकों की शूटिंग के लिए पसंदीदा स्थल के रूप में उभरा है।
ये भी पढ़े :- हरिद्वार में कांवड़ियों का हुआ भव्य स्वागत, हेलीकॉप्टर से की गयी पुष्प वर्षा, लगे योगी और धामी के नारे
फिल्मकारों की पहली पसंद है उत्तराखंड
उत्तराखंड की नैसर्गिक सुंदरता अधिकांश फिल्मकारों को शूटिंग के लिए आकर्षित करती है. इसी वजह से कई सारी फिल्मों व धारावाहिकों की शूटिंग के उत्तराखंड की लोकेशन को चुना जाता है. उत्तराखंड की फिल्म नीति से आकर्षित होकर पिछले पांच वर्षों के दौरान ही छह सौ से अधिक फिल्मों व धारावाहिकों की यहां शूटिंग हुई है।
उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी केएस चौहान ने इस विषय पर बोलते हुए कहा कि, ”उत्तराखंड फिल्मकारों के लिए पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन बना हुआ है। वर्ष 2015 से लेकर अब तक उत्तराखंड में शूटिंग के लिए कुल 784 फिल्म अनुमति प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं। अभी तक उत्तराखंड को बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के अंतर्गत तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में उत्तराखंड शूटिंग के लिहाज से फिल्म हब बनने जा रहा है। इससे उत्तराखंड में रोजगार के साधन बढऩे के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी भारी वृद्धि हो रही है।”
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड सरकार ने ग्राम विकास एवं पलायन आयोग के नाम में किया बदलाव, जानिए अब किस नाम से होगी पहचान?
‘देवभूमिवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण” – सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि, ”उत्तराखंड के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। साथ ही यह सभी देवभूमिवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यहां फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया है।” विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार ने कहा कि राज्य में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।फिल्म सिटी के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश की जा रही है। फिल्म नीति में और अधिक सुधार किए जा रहे हैं। इसमें अब ओटीटी प्लेटफार्म को भी शामिल किया जा रहा है।”