केंद्रीय चुनाव आयोग से मिले टीएमसी के 6 सदस्य, रिक्त सीटों पर उपचुनाव जल्दी करवाने की रखी मांग
टीएमसी के 6 सदस्य संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारियों से की मुलाकात। बंगाल में रिक्त विधानसभा सीटों पर उपचुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन।
नई दिल्ली। आज बंगाल की सत्ता में बैठे टीएमसी के 6 सदस्य संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की। मैंने नहीं सब उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारियों के सामने बंगाल में रिक्त विधानसभा सीटों पर उपचुनाव करवाने की मांग रखी।
बता दें, इस प्रतिनिधिमंडल ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन की अगुवाई में आयोग को एक ज्ञापन भी सौंपा।
आपको बता दें कि इस मंडल में डायरेक्ट के अलावा टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार, सुदीप बंधोपाध्याय, शुखेंदु शेखर राय, सौगत राय और कल्याण बनर्जी शामिल थे। इस बैठक के बाद तृणमूल सांसद संदीप बंदोपाध्याय ने मीडिया से वार्ता में बताया कि पार्टी ने आयोग से अपील की है कि बंगाल में लंबित सभी उपचुनाव को 6 महीने के अंदर आयोजित कराया जाए।
जिसके बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने हमें संता अना दी और उम्मीद जताई कि हमारी यह चर्चा सफल होगी। गौरतलब है कि बंगाल की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव करवाने की देरी पर टीएमसी लगातार खासा नाराज दिख रही है और इस बैठक में उसने चुनाव आयोग के सामने इसे नाराजगी को जाहिर किया है।
वहीं, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने इस पद पर बने रहने के लिए 4 नवंबर तक विधानसभा का सदस्य बनना पड़ेगा। संविधान के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति विधायक या सांसद नहीं है और वह मंत्रिपद पर आसीन होता है, तो उसके लिए छह महीने में विधानसभा या विधानपरिषद या संसद के दोनों सदनों में से किसी एक सदन का सदस्य बनना अनिवार्य है। यदि वह ऐसा नहीं कर पाता है, तो छह महीने बाद वह पद पर नहीं बना रह सकता। ऐसे में, यह उपचुनाव ममता व उनके समर्थकों के लिए बहुत महत्व रखता है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में क्यों बढ़ने लगी है कार्तिक आर्यन की लोकप्रियता