
मध्यप्रदेश में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत, तीन घायल
देश के कई राज्यों में मौसम का हाल काफी बुरा हो रहा है इसका मुख्य कारण ताऊते तूफान बताया जा रहा है वही मध्य प्रदेश के सतना जिले में तेज आंधी के बाद गिरी बिजली में 6 लोगों की जान चली गई आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश के सतना जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि मजगांव के कैलाशपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि बडेरा थाना क्षेत्र के में चार लोगों की बिजली गिरने से मौत हुई वही जानकारी यह भी सामने आई है कि 3 लोग इस घटना में गंभीर रूप से घायल हैं।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में घायल हुए व्यक्तियों का इलाज पास के स्वास्थ्य केंद्र में करवाया जा रहा है पुलिस अधीक्षक यादव ने यह भी कहा कि जिस वक्त बिजली गिरी उस दौरान तेज गरज और चमक के साथ इलाके में जोरदार बारिश भी हो रही थी।
कई राज्यों में मौसम का हाल खराब देखा जा रहा है फिर चाहे दिल्ली हो मध्य प्रदेश हो उत्तर प्रदेश हो या फिर कोई अन्य प्रदेश हर जगह मौसम का बदलाव देखने को नजर आ रहा है दिल्ली में मौसम ने कुछ इस प्रकार करवट ली कि तेज बारिश के बाद सड़कों पर जोरदार पानी भर गया वहीं राजधानी लखनऊ में भी मौसम ने कई करवट ली।