
दो समूह के बीच मारपीट में 5 घायल, संप्रदायिक विवाद को लेकर पुलिस का इनका
राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में भजनपुरा के दो समूह के बीच जमकर मारपीट हुई मारपीट के दौरान 5 लोग घायल ( 5 injured ) हो गए जानकारी सामने आई है. कि यह कोई सांप्रदायिक मामला नहीं है दरअसल संप्रदायिक मामले की बात पर पुलिस ने इसे सिरे से इनकार कर दिया पुलिस ने कहा कि दोनों संभोग के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी.

क्या था मामला ?
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी की मानें तो यह पूरी घटना दिल्ली के भजनपुरा इलाके में शुक्रवार रात को हुई जब एक सोसाइटी में प्रवेश के लिए गेट खोलने को लेकर विपिन नाम के एक व्यक्ति की सुरक्षा गार्ड से बहस हो गई यह मामला उस समय और बढ़ गया जब गेट के नजदीक रहने वाले मोहम्मद यासीन अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ बाहर निकला और विपिन की पिटाई कर दी.
यह भी पढ़े : दिल्ली में कल से खत्म होगा ODD-EVEN का फार्मूला, जानिए क्या मिलेंगे छूट
इसके बाद भजनपुरा इलाके में ही रहने वाला विपिन अपने कुछ संबंधियों को लेकर पहुंच गया और दोनों समूहों के बीच मारपीट होने लगी, जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं। विपिन दिल्ली परिवहन निगम में अनुबंधित कर्मचारी के रूप में काम करता है।