![](/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-16-at-2.03.44-PM-1.jpeg)
बिना राशन कार्ड के राजधानी दिल्ली में मिल रहा 4 किलो गेहूं 1 किलो चावल
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा कमर गरीबों की टूटी है, ऐसे में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल गरीबों की सहायता करती नजर आ रही है आपको बता दें कि दिल्ली में जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उनको भी राशन बांटा जा रहा है। दिल्ली सरकार की तरफ से बिना राशन कार्ड वाले लोगों को 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है । इस योजना के तहत एक आधार कार्ड पर 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल दिया जा रहा है।
![4 kg wheat 1 kg rice](/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-16-at-2.03.44-PM.jpeg)
कहां है राशन वितरण का केंद्र ?
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के बलबीर नगर के मोहल्ला क्लीनिक और बाबरपुर स्कूल में सूखा राशन वितरण हो रहा है जिस का निरीक्षण दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को किया। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहां की लोगों को आ रही दिक्कतों का जायजा लिया है इसके बाद समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश भी दिए हैं दिल्ली के अंदर कई जगहों पर राशन वितरण का काम चल रहा है।
यह भी पढ़े : तीसरी लहर से बचाव के लिए तैयार दिल्ली सरकार, 5000 हेल्थ असिस्टेंट को दी जाएगी ट्रेनिंग
1 किलो चावल और 4 किलो गेहूं
गोपाल राय ने सूखा राशन वितरण केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान कहा कि दिल्ली के अंदर जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उन लोगों को भी 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल दिया जा रहा है. एक आधार कार्ड पर 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल दिया जा रहा है.