
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र(un) की मानवाधिकार रिपोर्ट के मुताबिक, चीन(china) अपने शिनजियांग प्रांत में मुस्लिमों के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार करने में गुरेज नहीं कर रहा है।
चीन में आतंकवाद(terrorist) के नाम पर मुस्लिमों का दमन किया जा रहा है। दरअसल, यूएन की चीन को लेकर जारी मानवाधिकार रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, चीन आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर अत्याचार कर रहा है। शिनजियांग में मुस्लिम महिलाओं से दुष्कर्म और पुरुषों की जबरन नसबंदी करायी जा रही है। ये रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार आयुक्त मिशेल बैचलेट ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन 31 अगस्त को जारी की है।
Breaking: सीएम योगी का एक दिवसीय कर्नाटक दौरा आज, स्वास्थ्य केंद्र का करेंगे उद्घाटन
हालांकि, मानवाधिकारों को लेकर बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट को चीन ने सिरे से खारिज कर दिया है। चीन के सुदूर शिनजियांग प्रांत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों को लेकर आई 48 पेज की इस रिपोर्ट में उईगर मुस्लिमों के बड़ी संख्या में लापता होने का भी दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, उइगर और अन्य प्रमुख मुस्लिम जातियों के सदस्यों को मनमाने और भेदभावपूर्ण ढंग से हिरासत में रखने, व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से प्राप्त मौलिक अधिकारों का हनन मानवता के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध है।
जानिए क्या होता है ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर, कहीं आप भी तो नहीं हो रहे इसके शिकार …
चीन ने इस रिपोर्ट को लेकर कहा कि, ये चीन विरोधी ताकतों की गढ़ी गई गलत सूचना और झूठ पर आधारित है। यह चीन को बदनाम करने वाली और देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने वाली है।