दिल्ली में सामने आए 2708 डेंगू के मामले, तीन हफ्ते में इतने लोगों की गई जान
दिल्ली। दिल्ली में आये दिन डेंगू के मामले बढ़ते चले जा रहे है। नगर निगम द्वारा की जा रही बचाव के प्रयासों के बाद भी मरीजों की संख्या कोई कमी नहीं आ रही है। पिछले हफ्ते दिल्ली में डेंगू के 1171 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं इस साल में डेंगू के 2708 नए मामले सामने आए है। वही अगर मौत की बात करें तो तीन हफ्ते में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिणी निगम के अनुसार जारी किए गए आंकड़ों में 9 लोगों की मौत हुई है।
पार्टियां लगा रही एक दूसरे पर आरोप
डेंगू के दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए पार्टियां एक दूसरे आरोप – प्रत्यारोप कर रही है। ऐसे में भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे को निशान बना रही है। लगातार बढ़ रही डेंगू के मामलों में दक्षिणी दिल्ली के महापौर मुकेश सूर्यान ने दिल्ली सरकार पर डेंगू की रोकथाम के लिए गैर-जिम्मेदार होने का आरोप लगाया है। महापौर का कहना है कि, निगम अपनी जिम्मेदारी अच्छे तरीके से निभा रही है, लेकिन दिल्ली में जिस तरह से डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं।
डेंगू के प्रति चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
डेंगू के मामलों को देखते हुए साफ जाहिर होता है कि डेंगू के बचाव कार्य मे लापरवाही की जा रही है। वहीं दिल्ली सरकार डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करने का काम कर रही है। हफ्ते के हर रविवार को लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है।