
TrendingUttar Pradesh
झांसीः मंत्री नंदी ने डीएम को दी नसीहत, कहा- व्यवस्था सुधारें नहीं होगा बड़ा नुकसान
विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा कि मनमाने ढंग से स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर किए जा रहे हैं।
झांसीः औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विधायकों ने अफसरों की जमकर शिकायतें की। सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अफसर बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करते हैं। वहीं गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा कि मनमाने ढंग से स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर किए जा रहे हैं।
जिसके बाद मंत्री ने डीएम को नसीहत दी है। डीएम से कहा कि आप इसे अपने स्तर पर सुधार लें। अगर मैं लिखूंगा तो बड़ा नुकसान हो जाएगा।
वहीं गेहूं खरीद के संबंध में रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं होने पर DSTO और डिप्टी RMO से स्पष्टीकरण भी मांगा है। अनुपस्थित रहने पर RFC से जबाव तलब किया गया है।