2000kanote: 2000 की नोटबंदी के बारे में 10 बातें जो आपके लिए जाननी जरूरी हैं
इसे नोटबंदी नहीं कहा जा सकता है. अभी भी 2,000 रुपये के नोट मान्य हैं. इन पर अभी पाबंदी नहीं लगाई गई है
भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट बंद कर दिए गए हैं. 2000 रुपये के सभी नोट 30 सितंबर तक बैंक में जमा कराने होंगे. आपको बता दें कि नवंबर 2016 में केंद्र सरकार 1000 रुपये और 500 रुपये के पुराने नोटों के डीमॉनीटाइजेशन के बाद 2000 रुपये का नोट सामने लेकर आई थी. मगर इन नोटों की छपाई को करीब चार साल पहले बंद कर दिया गया था
10 बातें जो आप 2000 के नोट की बंदी के संबंध में जानना चाहते हैं वो हम आपको बताते हैं।
1. क्यों लाए गए थे 2000 रुपये के नोट?
दो हजार के ये नोट आरबीआई एक्ट 1934 के सेक्शन 24 (1) के तहत सामने लाए गए थे. इसे पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के बाद करेंसी रिक्वायरमेंट के कारण इन नोटो को लाया गया था. दो हजार रुपये को लाने का लक्ष्य दूसरे नोट के पर्याप्त मात्रा में बाजार में लाने का था. जो अब खत्म हो गया. ऐसे में 2,000 रुपये के नोट की छपाई को 2018-19 में बंद कर दी गई.
2. कब शुरू होगी नोटों को बदलने की प्रक्रिया?
इन नोटों को बैंक खातों में जमा कराया जा सकता है. इसे किसी बैंक शाखा में जाकर बदला जा सकता है. लोग यह जान लें कि एक बार में 20 हजार रुपये के नोटों को बदला जा सकता है. यह पूरी प्रक्रिया 23 मई से आरंभ होगी.
3. सर्कुलेशन को क्यों किया गया था कम?
31 मार्च 2017 को सर्कुलेशन वाले नोट की कुल वैल्यू में इन नोटों की हिस्सेदार 50.2 फीसदी थी. यह कम होकर 31 मार्च 2022 तक 13.8 फीसदी तक पहुंच गई. अभी इसे बंद नहीं किया गया है.
4. किस वर्ष में इन नोटों का चलन सबसे अधिक था?
दो हजार के नोटों का चलन वर्ष 2017-18 के दौरान ज्यादा रहा. उस समय 33,630 लाख दो हजार के नोट चलन में थे. इनका मूल्य 6.72 लाख करोड़ रुपये था.
5. कब से नहीं हुई नोटों की छपाई?
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 2021 में ये जानकारी दी थी कि बीते दो साल से 2,000 रुपये छपाई को बंद कर दिया गया है. यह निर्णय आरबीआई से बातचीत के बाद लिया गया था. अप्रैल 2019 के बाद से एक भी नोट नहीं छापा गया.
6. इसे नोटबंदी कहा जा सकता है?
इसे नोटबंदी नहीं कहा जा सकता है. अभी भी 2,000 रुपये के नोट मान्य हैं. इन पर अभी पाबंदी नहीं लगाई गई है.
7. एक बार में कितने नोटों को बदला जा सकता है?
बैंक का रोजमर्रा काम प्रभावित न हो. इसके लिए एक बार में 20,000 रुपये की सीमा ही तय की गई है. इसका अर्थ है कि 23 मई से 30 सितंबर 2023 तक आप एक बार में 20,000 रुपये तक के 2000 रुपये के नोटों को बदल सकते हैं.
8. जिसके पास 2000 रुपये का नोट है वह क्या करें?
जिसके पास 2000 रुपये नोट हैं, उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है. आरबीआई ने इसे बदलने के लिए पर्याप्त समय दिया है. इन्हेंै आप अपनी सुविधा के अनुसार, बदल सकते हैं.
9. आरबीआई ने क्या निर्णय लिया है?
आरबीआई ने 2000 रुपये के बैंक नोटों को और नहीं छापने का फैसला किया है. इन नोटों को नोटबंदी के बाद नवंबर 2016 में शुरू किया गया था. इन्हेंअ सिस्ट म से तेजी से वापस लिया जाएगा. केंद्रीय बैंक का मानना है कि इन नोटों को छापने का मकसद पूरा हो चुका है.
10. किन नोटों के बदले 2000 के नोट को लाया गया था ?
वर्ष 2016 में 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के बाद 2000 हजार के नोट को लांच किया गया था. उस समय इस नोट को लेकर कई सवाल उठे थे. इसे चिप वाला नोट भी कहा गया था.
RBI का बड़ा फैसला
8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद RBI ने 2000 रुपए का नोट जारी किया था। इसके बाद संसद में 2000 के नोट को लेकर कई सवाल उठे थे। संसद में एक सवाल के जवाब में सरकार ने कहा था कि 2000 के नोटों की छपाई बंद हो गई है। 2000 रुपए के बड़े नोट को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा फैसला किया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक, 2,000 रुपये का नोट लीगल टेंडर रहेगा, लेकिन इसे चलन से वापस ले लिया जाएगा।
नहीं छपेंगे 2000 के नए नोट
भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2,000 रुपए के नोट जारी करने से रोकने की सलाह दी है। रिजर्व बैंक ने यह फैसला ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत लिया है। साल 2016 में रिजर्व बैंक की नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये का नोट जारी किया था। हाल के महीनों में 2000 रुपये के नोट बाजार में कम नजर आए थे। लोग कह रहे थे कि ATM से 2000 रुपए के नोट भी नहीं निकलते। इस मामले में सरकार ने संसद में भी जानकारी दी थी।