Trending

हरिद्वार से गजवा-ए-हिंद के 2 आतंकी गिरफ्तार, त्योहारी सीजन में बड़े हादसे को अंजाम देने की थी साजिश

हरिद्वार :  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की एटीएस  की टीम ने उत्तराखंड एसटीएफ की मदद से हरिद्वार से गजवा-ए-हिंद(Ghazwa-e-Hind)के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किये गये दो आतंकी फेस्टिवल सीजन में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। गिरफ्तारी के बाद एटीएस आतंकवादियों को गुप्त स्थान पर पूछताछ करने के लिए ले गई है।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने हरिद्वार में आतंकवादियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्हें बताया कि, ”कंफर्म इनपुट के आधार पर उत्तराखंड के हरिद्वार में छापे मारने के लिए उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश एटीएस को पूरा सहयोग किया था। डीजीपी कुमार ने बताया कि आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद  उत्तराखंउ पुलिस भी हाई अलर्ट मोड पर आ गई है।संदिग्धों की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।  प्रदेश के 13 जिलों के पुलिस कप्तान को विशेषतौर से सतर्क रहने के साथ ही सर्च अभियान चलाने के लिए भी कहा गया है। साथ ही, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी को इंटेलीजेंस एजेंसी को भी अलर्ट किया गया है। ”

 

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश की एटीएस की टीम ने कुख्यात आतंकी संगठन अलकायदा और उसके सहयोगी बांग्लादेशी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी आतंकियों को पिछले तीन दिनों तक चलाए गए अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न शहराें, सहारनपुर, शामली और हरिद्वार से दबोचा गया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: