Delhi
किसान आंदोलन में दर्ज हुए 17 मामले वापस, दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के विरोध में शुरू हुए किसान आंदोलन में दौरान प्रदर्शन के दौरान दर्ज किए गए 17 मामलों दिल्ली सरकार ने वापस लेने की मंजूरी दे दी है। इसको लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से आदेश जारी किया गया है।इससे पहले केंद्र सरकार ने किसानों से वादा किया था कि धरना प्रदर्शन के दौरान दर्ज किए गए मामले वापस लिए जाएंगे। दिल्ली सरकार का यह फैसला भी केंद्र सरकार की तरफ से किए गए वादे के मुताबिक है।