
यूपी: डीजीपी प्रेस कांफ्रेंस में शामिल होंगे पीएम मोदी, दो दिवसीय रात्रि विश्राम लखनऊ में
प्रधानमंत्री सेना के तीनों कमांडो को सौंपेंगे स्वदेशी उपकरण
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा दौरे पर हैं। जहां नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री अर्जुन परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसी रात्रि विश्राम राजधानी लखनऊ में करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कल महोबा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद शाम को लखनऊ आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे। बता दें कि 20 और 21 नवंबर को होने वाली डीजीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। 21 नवंबर को डीजीपी कांफ्रेंस के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांदा जाएंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा में 6250 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे साथी अर्जुन सहायक परियोजना, रतौली वियर परियोजना, भवानी बांध का उद्घाटन करेंगे। जिससे महोबा हमीरपुर बांदा व ललितपुर में लगभग 65000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई में मदद और पेयजल के क्षेत्र में उपलब्ध होगा।
उल्लेखनीय है कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल एकता पार्क का उद्घाटन करेंगे। महोबा के कार्यक्रम के बाद वह शाम लखनऊ आएंगे जहां वह 1920 को रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रधानमंत्री सेना के तीनों कमांडो को सौंपेंगे स्वदेशी उपकरण
झांसी जलसा के समापन कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के तीनों कमानो के प्रमुखों को आत्मनिर्भर भारत के तहत तैयार स्वदेशी रक्षा उपकरण सौंपेंगे। बता दें कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से डिजाइन और विकसित लाइट कंपैक्ट हेलीकॉप्टर को वायु सेना प्रमुख को ड्रोन व यूएवी को थल सेना अध्यक्ष को और डीआरडीओ द्वारा डिजाइन किए गए तथा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा नौसेना के जहाजों में निर्मित उन्नत इलेक्ट्रॉनिक वार फेयर सूट को नौसेना अध्यक्ष को सौंपेंगे।