
India Rise Special
बसंत पंचमी के अवसर पर सिरसा के मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिसकर्मियों ने किया हवन
सिरसा। देश भर में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसको लेकर सिरसा के सरस्वती मन्दिर व शिक्षण संस्थान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मां सरस्वती की आराधना कि गयी। इसके साथ सामाजिक संगठनों द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया। बसंत पंचमी को लेकर लोग सुबह से ही खरीददारी करते हुए नजर आए।
मंदिर में लगा मेला
रँगड़ी रोड पर बने सरस्वती मन्दिर में बसंत पंचमी के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया। इसके साथ ही मन्दिर प्रांगण में सुबह के समय पूजा अर्चना व यज्ञ किया गया। इसी के साथ मंदिर में दिनभर कार्यक्रम आयोजित किया। मंदिर में दिनभर दूर दराज से श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचते रहे। मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। समाज सेवी जुगल सेठी ने कहा कि, मंदिर परिसर में हर साल बसंत पंचमी पर भंडारा लगाया जा रहा है।