देहरादून : 13 सैलानियों के पास मिली फर्जी कोविड रिपोर्ट , पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून : थर्ड वेव के डर से एतिहातन तौर पर उत्तराखंड सरकार ने सैलानियों का 72 घण्टे पहले की RTPCR रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन अब सैलानियों ने इससे बचने का दूसरा तरीका निकाल लिया है। सैलानी फर्जी रिपोर्ट बना कर घूमने आ रहे है।
ये रोकने के लिए पुलिस ने अपनी चेकिंग और तेज़ कर दी है। देहरादून मसूरी में ऐसे ही 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ये लोग फर्जी रिपोर्ट बना कर घूमने आए थे। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपनी चेकिंग और कड़ी करदी थी।
पुलिस को चेकिंग के दौरान यूपी की गाड़ी में 10 लोगों के पास फ़र्ज़ी रिपोर्ट मिली। एक और गाड़ी में तीन लोगों के पास फर्जी रिपोर्ट मिली।जिन लोगो के पास फर्जी रिपोर्ट मिली वो लोग ग़ाज़ियाबाद और बिहार से घूमने आए थे।
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि ये काफी चिंता की बात है कि लोग इस तरह से फर्जी रिपोर्ट बना कर घूमने आ रहे है। इससे कोरोना संक्रमण फैलना का डर रहेगा। साथ ही उन्हींने कहा कि पुलिस अब और सख्ती से चेकिंग करेगी और ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की जाएगी।
सबसे ज्यादा पड़ोसी राज्यों यूपी, दिल्ली, पंजाब हरियाणा के लोग फर्जी रिपार्ट के साथ पकड़े जा रहे है।
बहुत सी रिपार्ट में पाया गया कि दूसरों की नेगेटिव रिपार्ट में लोग अपना नाम एडिट करके डाल रहे है। अब स्वास्थ्य विभाग बार कोड के माध्यम से ये पता लगा रही है कि रिपार्ट असली है या नकली। अब इस प्रकार से चेकिंग करने के बाद एक बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ सकता है।
पुलिस एवं जांच केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए गए है कि अगर चेतावनी के बाद भी लोग नहीं मान रहे है तो उनके खिलाफ आपदा अधिनियम का केस दर्ज कर कार्रवाई की जाये।
ये भी पढ़े :- पंजाब : नवजोत सिंह सिद्धू बन सकते है पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष