13वें दिन Petrol – Diesel के दामों में इजाफा
-
राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल पहुंचा 80 के पास
-
शुक्रवार को पेट्रोल में 0.56 पैसे की बढ़त
-
दिल्ली में डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा
पेट्रोल डीजल के रेट में लगातार इजाफे का सिलसिला जारी है. लॉकडाउन के समय सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल( Crude Oil ) कम दामों पर स्टोर कर लिया. जबकि देखा जाए, तो इसका लाभ किसी भी नागरिक को नहीं मिला.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जहां कच्चा तेल में लगातार गिरावट देखी गई है. हर रोज बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से अब आम लोग परेशान हैं. 13 वें दिन भारतीय तेल (Indian oil) कंपनियां पेट्रोल और डीजल (Petrol – Diesel) के दाम बढ़ा रही हैं.जहां गुरुवार को पेट्रोल में 53 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं शुक्रवार को पेट्रोल में 0.56 पैसे की बढ़त देखी गई है इसके साथ ही गुरुवार को डीजल में 64 पैसे की बढ़त देखी गई थी. वहीं आज शुक्रवार को 0.63 की बढ़त दर्ज की गई है. 13 वें दिन दिल्ली में पेट्रोल पर 7.11 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. वहीं डीजल में 7 रुपये से भी ज्यादा की बढ़त देखी गई है.
जहां गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.81 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं आज शुक्रवार को इसकी कीमत बढ़कर 80 रुपये प्रति लीटर के पास पहुंच गई है. आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.37 रुपये प्रति लीटर है.
वहीं बात डीजल की करें तो आज शुक्रवार को दिल्ली में आज 77.06 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा, जबकि गुरुवार को दिल्ली में डीजल के रेट 76.43 रुपये प्रति लीटर थे.
घर बैठे जानें पेट्रोल डीजल के रेट
पेट्रोल डीजल के रेट अब आप SMS के द्वारा भी जान सकते है. Indian oil के उपभोक्ता को RSP लिख कर 9224992249 इस नंबर पर मैसेज भेज जानकारी के समते हैं. BPCL के जानने जे लिए RSP लिख कर 9223112222 पर मैसेज भेजें. अगर आप HPCL की कीमतों को जानना चाहते हैं तो HPPrice लिखकर 9222201122 पर मैसेज भेज पेट्रोल डीजल की कीमतों को जान सकते हैं.