
यूपी: 15 अगस्त को भव्य बनाने को सीएम योगी ने दिए निर्देश…
15 अगस्त को समाज के विभिन्न वर्गों के 75-75 लोगों को समारोह में बुलाया जाएगा।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त के आयोजन को और भी भव्य बनाने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार 15 अगस्त को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाती है। हालांकि इस बार का आयोजन कुछ मायनों में बेहद ही खास बनाया जा रहा है। सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। 15 अगस्त को समाज के विभिन्न वर्गों के 75-75 लोगों को समारोह में बुलाया जाएगा।
इसके अलावा 16 ट्रेड्स (बीसी सखी,फैक्ट्री वर्कर्स,किसान आदि) के 75-75 समूह समारोह में शामिल होंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विधानसभा के भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में 75 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। 15 अगस्त का कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत की तर्ज़ पर भव्य बनाया जाएगा, जिसमे प्रदेश के विभिन्न वर्गों के लोगों को शामिल किया जाएगा।