
IndiaIndia - WorldTrending
छठ पूजा के अवसर पर बिहार के चलाई गयी 124 स्पेशल ट्रेन, देखिए लिस्ट
नेशनल डेस्क : छठ पूजा(Chhath Puja) के अवसर पर बिहार आने वालों के लिए रेलवे ने 124 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिनकी शुरुआत बुधवार से हो गई है। दिल्ली, फिरोजपुर कैंट, अमृतसर, रानी कमलापति (भोपाल), रांची, जबलपुर, अहमदाबाद, इंदौर, नांदेड़ समेत कई शहरों से बिहार आने और वापस जाने में राहत मिलेगी।
ये भी पढ़े :- ज्ञानवापी विवाद में आज आ सकता है बड़ा फैसला, भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान से जुड़ा है मामला
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के मुताबिक, कुल 124 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। इसकी शुरुआत 26 अक्टूबर से हो गई। स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव को रेलवे अधिकारियों से बात करने के लिए कहा था। वहीं, पूर्व सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी रेल मंत्री को पत्र लिखा था।