CareerTrending

10वीं के हरियाणा बोर्ड का आज जारी होगा सर्टिफिकेट, जानें कितने बजे और कहां कर सकेंगे कलेक्ट

कैरियर डेस्क : हरियाणा बोर्ड(Haryana Board) के छात्रों के लिए जरुरी खबर है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा के ओर से जारी की गयी जानकारी के अनुसार, आज 10वीं का सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा। इसमें सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, कंपार्टमेंट और इस साल हाईस्कूल की परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स का कार्ड शामिल होगा। राज्य के डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर्स के कार्यालय में ये सर्टिफिकेट उपलब्ध होंगे। यहीं से स्कूल के हेड सर्टिफिकेट्स को कलेक्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :- 94 वर्षीय वृद्धा ने कायम की मिशाल, ‘हरभजन कौर- बेसन की बर्फी’ से पूरा किया आत्मनिर्भर बनने का सपना

स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन दी ये जानकारी 

स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह और एचबीएसई के सचिव कृष्ण कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि, ”प्रदेश के सभी स्कूलों गुरुकुलों को जानकारी दे दी गई है कि गुरुवार यानी 25 अगस्त, 2022 को प्रमाण पत्र, प्रवास प्रमाण पत्र, कंपार्टमेंट परीक्षा और फेल छात्रों का कार्ड रिलीज कर दिया जाएगा। इसको लेकर स्कूल हेड्स को मैसेज भी किया गया है।”

इस समय से प्राप्त कर सकेंगे सर्टिफिकेट 

स्कूल प्रमुखों को जो सूचना दी गई है, उसके मुताबिक आज सुबह 11 बजे से शाम 5 के बीच और 26 अगस्त की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच वे संबंधित डीईओ ऑफिस जाकर  सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे। भिवानी जिले से आने वाले 10वीं के छात्रों को सर्टिफिकेट बोर्ड मुख्यालय के शिक्षक भवन में दिए जाएंगे।

ये भी पढ़े :- Raju Srivastava Health Updates : 15 दिन बाद होश आए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव

जानिए किस तरह से प्राप्त करें सर्टिफिकेट

अगर कोई छात्र खुद अपना सर्टिफिकेट कलेक्ट करना चाहता है तो वह ऑथरइज्ड शिक्षक के साथ एक पत्र लेकर अपना सर्टिफिकेट कलेक्ट कर सकता है लेकिन अगर ये चीजें नहीं रहेंगी तो उसे प्रमाण पत्र नहीं सौंपा जाएगा। ऐसा उस स्थिति में होगा, जब स्कूल हेड किसी वजह से सर्टिफिकेट नहीं कलेक्ट कर पा रहे हैं और वे अपने स्कूल के किसी शिक्षक को प्रमाण पत्र लेने के लिए अधिकृत कर दें।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: