TrendingUttar Pradesh
सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या में बनेगा 101 फीट ऊंचा भव्य मंदिर!
इस मंदिर की लंबाई और चौड़ाई 50×50 की होगी। इस मंदिर को बनाने में करीब 4 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
अयोध्या: धर्म नगरी अयोध्या में वैसे तो कई मठ और मंदिर हैं, लेकिन अब इस नगरी की पहचान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंदिर से भी होगी। सीएम योगी की कर्मस्थली अयोध्या में श्री योगी मंदिर बनने जा रहा है। इस मंदिर का निर्माण योगी के प्रचारक प्रभाकर मौर्य कराने जा रहे हैं। मंदिर का भूमि पूजन 24 फरवरी को किया जाएगा, इस भूमि का पूजन रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास करेंगे। इस अवसर पर हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास और अयोध्या के कई वरिष्ठ संत शामिल होंगे।
श्रीयोगी का ये मंदिर 101 फीट ऊंचा होगा। इस मंदिर की लंबाई और चौड़ाई 50×50 की होगी। इस मंदिर को बनाने में करीब 4 करोड़ रुपये की लागत आएगी। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये भी है कि आखिर इतना पैसा कहां से आएगा। इस पर प्रभाकर मौर्य ने साफ कहा कि वो ये पैसा अपने यूट्यूब चैनल से और कई मुस्लिम संगठन के लोगों के सहयोग कर रहे हैं।